करमा में स्व:अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गयी जयंती
आरंग/ भैंसा/ रविकुमार तिवारी। भैसा के समीपस्थ ग्राम करमा में आज 25 दिसंबर को महामाया चौक मे स्व: अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनकी जयंती दिवस बड़े ही हरसोल्लास से मनाया गया आरती पूजन मालार्पण प्रसाद वितरण के साथ साथ श्री राम स्तुति कर गीत,राम आएंगे आएंगे राम आएंगे मेरे झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे के साथ समापन किया गया वही जय श्री राम के नारे जे साथ साथ हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वप्नदृष्टा श्री अटलबिहारी अमर रहे के नारे लगे साथ ही अयोध्या मे 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जी के अभिषेक पर बजी चर्चा हुई तथा पूर्व प्रधानमंत्री कवि लेखक पत्रकार, श्री अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया गया इसी कड़ी मे पंडित रामखिलावन तिवारी ने कहा की अटल जी एक युग पुरुष है। इनके जैसे व्यक्तित्व सैकड़ो वर्षो मे आते है और अपना निश्वार्थ कर्म कर चले जाते है,हम बड़े ही भाग्यसाली है की उनके कार्यकाल के समय मे रहे इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बजरंग दल, विश्वहिंदू परिसद एवं आरएसएस के भैसा मंडल खंड प्रभारी रविकुमार तिवारी,आरएसएस कारकर्ता यशवंत नायक बीजेपी कार्यकर्ताओ मे बूथ अध्यक्ष मनोज वर्मा, रामजी वर्मा हेमनाथ वर्मा रवि धुरंधर रामाधार वर्मा तथा ग्रामवासी -रामखिलावन तिवारी,, जगदिश नायक लखन वर्मा, मुरारी वर्मा, निरंजन नायक , उषा वर्मा हेमलाल नायक, हेमंत वर्मा, सौम्य नायक, आदि बच्चे भी उपस्थित थे।