बाल -बाल बचे डिप्टी सीएम अरुण साव,,स्वागत कार्यक्रम के दौरान अचानक टूटा मंच
मुंगेली जिले के लोरमी में बोनस वितरण कार्यक्रम के पूर्व लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच टूट गया। मंच टूटने से साव सहित कई नेता गिर पड़े। हालांकि किसी को चोंटे नहीं आई।
विधानसभा चुनाव के बाद लोरमी नगर में प्रथम आगमन के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जगह जगह अभिनदंन किया गया। उन्होंने कहा मोदी की गारंटी में बोनस का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है। उन्होंने बोनस वितरण कार्यक्रम में संबोधित किया।इससे पूर्व नगर में पहुंचने से पूर्व पेड़ीतालाव में स्वागत किया गया। इसके बाद राम्हेपुर में राइस मिल एसोसियन के द्वरा नितेश अग्रवाल के नेतृत्व और रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंडबाजा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। रैली की शक्ल में कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्ग होते हुए मानस मंच में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला भेंटकर बधाई दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि राज्य सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मोदी की गारंटी पर अमल करना शुरू कर दिया है। शपथ ग्रहण के दूसरे दिन 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए। आज पूरे प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में 2014-15 और 2015-16 की लंबित बोनस राशि के रूप में तीन हजार 716 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई।