छत्तीसगढ़ में 31 कोरोना मरीज, आज मिले 12 नये कोरोना संक्रमित, दो सब इंस्पेक्टर भी संक्रमित
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से कोरोना बढ़ा है। आज प्रदेश में 12 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में दो, जांजगीर में 1, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 13 कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं रायपुर में 7 और बस्तर में 3 कोरोना के अभी एक्टिव केस हैं।
दो सब इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित
जगदलपुर में CRPF कैंप में कोरोना की इंट्री हो गयी है। जगदलपुर में कोरोना का ये पहला प्रकरण है। सीआरपीएफ के 2 सब इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों SI में कोरोना के संभावित लक्षण थे, जिसके आधार दोनों की जांच करायी गयी, जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। फिलहाल दोनों की तबीयत सामान्य है। उनका इलाज फिलहाल होम आइसोलेशन में ही चलेगा। जानकारी के मुताबिक घोड़ा पैगा में दोनों सब इंस्पेक्टर तैनात थे। जवानों की सेहत के मद्देनजर स्वास्थ्य टीम अलर्ट है। वहीं जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी सतर्कता बरत रहा है। ट्रामा यूनिट शुरू, इमरजेंसी में डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी जा रही है।