सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, 242 पदों पर होनी है भर्ती
रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने का 30 दिसंबर को अंतिम दिन है। अभ्यर्थी रात 11:59 बजे तक सीजीपीएससी की आफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हुई थी। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी।
गौरतलब है कि राज्य सेवा परीक्षा-2023 के जरिए डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित अलग-अलग 17 विभागों में 242 पदों पर भर्ती होनी है। इस बार युवाओं को डीएससपी बनने का मौका नहीं मिलेगा।
आवेदन त्रुटि सुधार के मिलेंगे दो मौके
राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को दो मौके दिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहला मौका 31 दिसंबर दोपहर 12 बजे से लेकर एक जनवरी रात्रि 11:59 बजे तक मिलेगा। त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं दो से तीन जनवरी तक पांच सौ रुपये शुल्क के साथ अभ्यर्थी आवेदन में सुधार कर सकते हैं।