दुकान के साथ जिंदा जली महिला, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी…

बीजापुर। जिले में एक महिला के जिंदा जलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां नेलसनार गांव से इंद्रावती नदी जाने के रास्ते में स्थित एक दुकान में संचालिका की जली हुई लाश मिली है। वहीं दुकान भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। महिला की मौत हादसा है या हत्या पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है।
बता दें कि भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार थाना क्षेत्र में आगजनी की एक घटना में एक महिला जिंदा जल गई। मृतिका की शिनाख्त सेवंती शिवहरे के रूप में हुई है। मृतका इंद्रावती नदी से सटे गांव में छोटी सी किराना दुकान की संचालिका बताई गई है। आगजनी की घटना महिला के दुकान में हुई। इस दौरान उसकी जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था? आग कैसे लगी? चूंकि आगजनी में दुकान जलकर खाक हो गया, लिहाजा पुलिस भी इसे एक बड़ा हादसा मान रही है। हादसे की वजह जानने पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। हादसा या हत्या, इसके मद्देनजर पुलिस के लिए मामला काफी जटिल बना हुआ है, बहरहाल पूछताछ के अलावा घटना से जुड़े तमाम सुराग जुटाए जा रहे हैं।