Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँची भाजपा मंडल गोहरापदर,जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने जुटे भाजपाई

इस यात्रा का उद्देश्य जन जन को मुख्य धारा से जोड़ना,जनता को दिलाएँगे हर योजना का लाभ:-गुरुनारायण तिवारी

गोहरापदर   देश भर में देशवासियों को भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने चलायी जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा गरियाबंद ज़िले के भाजपा मंडल गोहरापदर पहुँची चुकी है.जहाँ ग्राम पंचायत फरसरा एवं ध्रुवागुड़ी में शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,विशिष्ट अतिथि भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप,महामंत्री तानसिंह माँझी मौजूद रहे,उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया साथ ही आमजनो को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया और तत्काल रूप से उनके समस्याओं निराकरण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार त्वरित निर्णयों पर विश्वास रखती हैं, जनता की समस्याओं का निराकरण ही हमारा पहला उद्देश्य है,आज पूरे देश भर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए आवासी के लिए पंजीयन,हर घर नल जल योजना सहित विभिन्न जन हितैषी योजनाओं से जनता को जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है।केंद्र सरकार की नयी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सैकड़ों लोगो को लाभ दिलाया जा रहा हैं।जनकाँक्षाओं की पूर्ति के करने का ध्येय लेकर भारतीय जनता पार्टी एक एक कार्यकर्ता सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है और जनता को योजनाओं की जानकारी डे रहा है।मैं समस्त सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों को भी उचित व्यवस्था के लिए बधाई देता हूँ।

 

युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप ने कहा की अंतिम पंक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए के भाजपा सरकार विकसितभारत संकल्प यात्रा निकाल रही है,प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसे योजनाओं से जनता को जोड़ कर लाभान्वित कर रही है,हर हिंदुस्तानी को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करते हुए सभी का तत्काल आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है.मोदी की गारंटी को पूर्ण कर राष्ट्र उत्थान का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है।

मंडल महामंत्री तानसिंह माँझी ने कहा की महिलाओं का उनको सम्मान दिलाते हुए उन्हें उज्जवला योजना से जोड़कर गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जनता को जोड़कर आनेवाले ५ वर्षों तक उन्हें मुफ़्त राशन दिया जाएगा.विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाया जा रहा है।

प्रमुख रूप से अजजा मोर्चा महामंत्री चैनसिंह कश्यप,मंडल महामंत्री मोहित यादव,जनपद सदस्य वेदमती कपिल,सरपंच रामप्रसाद नेताम,उपसरपंच तरेश नागेश,कोषाध्यक्ष शोभित ध्रुवा,महिला मोर्चा अध्यक्षश्रुति ध्रुवा,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शेख़ सलाबुद्दीन,युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमराज माँझी,युवा नेता ठेलुराम कश्यप,पवित्रो सोरी,कृष्णाप्रसाद गुप्ता,फलंदर ध्रुवा,चंद्रकला सोनवानी,निरुभाई यादव,गुन सागर खरैसल सहित सरकारी कर्मचारी,अधिकारी,अन्य भाजपा कार्यकर्ता,योजनाओं के लाभार्थी ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button