केवल प्रधानमंत्री को ही नहीं मिला है राम मंदिर का न्योता, हर घर के साथ तामासिवनी के सभी घर तक पहुँच रहा है निमंत्रण
अभनपुर
देश भर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए ‘अक्षत निमंत्रण महा अभियान’ चल रहा है। इसके तहत राम भक्तों द्वारा तामासिवनी में घर-घर जाकर राम मंदिर से जुड़ा पर्चा, राम मंदिर विग्रह छाया चित्र के साथ अक्षत निमंत्रण दे रहे हैं निर्माणाधीन मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है ये बात तामासिवनी के घरों में जाकर सभी लोगो को बताया जा रहा है अक्षत ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट द्वारा भेजे गए हैं। नए साल के साथ ही ये महा अभियान शुरू हो गया था भगवान राम 500 वर्षों के वनवास के बाद अपने घर में लौट रहे हैं ऐसे में श्रेत्र के साथ साथ तामासिवनी के राम भक्त घर-घर जाकर हिन्दुओं से कहा जा रहा है
कि वो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने आसपास के मंदिर में पहुँचें और वहीं से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें अक्षत के साथ ट्रस्ट द्वारा भेजा गया सन्देश भी तामासिवनी के लोगों को दिया जा रहा है साथ ही राम मंदिर की तस्वीर है, जिसे घर में लगाने के लिए कहा जा रहा है निमंत्रण पत्र देने वालो में मुख्य रूप से कामता प्रसाद साहू, लक्ष्मीकांत तारक, कृष्णा साहू,हेमचन्द साहू, रजनीकांत, लेखु लहरी, धनेंद् साहू, रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) एव बड़ी संख्या में राम भक्त निमंत्रण न्योता दे रहे है तामासिवनी निवासी राम भक्त भानु प्रताप साहू ने सभी क्षेत्र के राम भक्तो से निवेदन किया है कि 22 जनवरी को दीपावली से भी ज्यादा भव्य रूप से दीपावली मनाए सभी अपने अपने घरों मे दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम जी का स्वागत करने को बोला है