कलेक्टोरेट में हर रोज 10 बजे होगा राष्ट्रगान, अनुपस्थित रहने वालों पर होगी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार ने आईएएस आकाश छिकारा को जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर बनाया है। आकाश छिकारा भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के आईएएस अधिकारी है।
नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा ने अभिनव पहल करते हुए कलेक्टोरेट सहित जिला कार्यालय, जनपद, नगरीय निकाय के सभी विभागों के कार्यालय की शुरुआत राष्ट्रगान से प्रारंभ करने के निर्देश दिए है. और अब कलेक्टोरेट परिसर में सुबह 10 बजे राष्ट्रगान किया जाएगा इसके बाद प्रत्येक दिन अलग अलग व्यक्ति द्वारा इस दौरान सुविचार भी रखे जाएंगे. उसके बाद कामकाज की शुरुआत की जाएगी. साथ ही कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी कार्यालय में राष्ट्रगान के साथ कामकाज शुरू करने के निर्देश दिए है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस पर कोई कोताही बर्दास्त नहीं होगी. इसका पालन सभी ऑफिस प्रमुख को करना होगा
अपको बता दे कि राष्ट्रगान वैसे तो रोजाना ही सरकारी और प्रायवेट स्कूलों में प्रार्थना के समय कक्षाएं शुरू होने से पहले गाया जाता है. और सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्वाे 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज फहरा कर राष्टगान गाया जाता है. लेकिन सरकारी कार्यालयों में काम काज की शुरुआत राष्ट्रगान से जिले में नहीं होती. अब नए कलेक्टर आकाश छिकारा ने नई परिपाटी शुरू की है. जांजगीर चांपा जिले के सरकारी कार्यालयों में काम काज की शुरुआत रोजाना राष्ट्रगान से करने को कहा गया है. कार्यालय के सभी अधिकारी- कर्मचारी पहले राष्ट्रगान करेंगे, इसके बाद ही ऑफिस के दैनिक कार्य शुरू होंगे. इससे राष्ट्रप्रेम की भावना भी जागेगी और सभी अधिकारी- कर्मचारी को राष्ट्रगान में शामिल होने के लिए तय समय प्रातः 9ः55 बजे कार्यालय पहुंचना होगा.
लगातार अनुपस्थित रहने वालों पर होगी कार्रवाई…
कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि राष्ट्र गान रोजाना ही निर्धारित समय पर प्रातः 9ः55 बजे गाया जाएगा. इसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य होगी.इससे सभी अधिकारी- कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना ही होगा. और राष्ट्रगान में नहीं आने वालों पर नजर भी रखी जाएगी. लगातार अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. राष्ट्रगान में नहीं पहुंचने का समुचित कारण होने पर हाफ डे या वेतन कटौती जैसी कार्रवाई भी की जाएगी.