आरंग। फ्लैगशिप शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों के शत प्रतिशत भागीदारी एवं योजनाओं के प्रति जागरूकता संबंधित गतिविधि अभियान अंतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा आज आरंग विधानसभा के नगर पंचायत चंदखुरी में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
जिसमें नगरवासियों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी, अध्यक्षता आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चंदखुरी से जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्ण वर्मा एवं भाजपा मंडल कार्यकर्ता के कर कमलों से भारत माता के छायाचित्र एवं दीप प्रज्वलित कर श्रीफल तोड़ कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।
भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विभिन्न योजना हितग्राहियों सहित धनेश कुमार वर्मा चंदखुरी नास्ता ठेला के लिए 10000/- एवं भूपेन्द्र बंजारे सब्जी व्यवसाय के लिये प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन ऋण राशि 10000 रूपये सांसद सुनील सोनी व आरंग विधायक गुरु खुशवंत के द्वारा वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शोभा राम यादव वरिष्ठ भाजपा नेता, कृष्ण कुमार वर्मा अध्यक्ष भाजपा मंडल मंदिरहसौद, उदयसिंह वर्मा पूर्व जनपद सदस्य आरंग, राजकुमार वर्मा पूर्व सरपंच, विश्वदीपक बघेल महामंत्री भाजपा मंडल मंदिरहसौद, महेश यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भाजपा मंडल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। वहीं इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में सीएमओ हेमंत कुमार वर्मा एवं इंजीनियर अर्जुन निर्मलकर व उनके टीम की अहम भूमिका रही।