दंतेवाड़ा/नरेंद्र श्रीवास्तव। जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर वहां पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि अस्पताल परिसर सहित सभी वार्डों एवं प्रसाधन कक्षों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावें। इसके अलावा मरीजों को व्यर्थ इधर-उधर भटकना ना पडे़ इसके लिए वार्डों एवं चिकित्सा कक्षों की सुस्पष्ट जानकारी देने के लिए दिशानिर्देश बोर्ड की व्यवस्था करें।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर कपिल देव कश्यप के द्वारा जिला अस्पताल में संचालित मेडिकल वाड, कैजुअल्टी वार्ड, आईसीयू, एसएनसीयू हमर लैब, पी आर सी ओटी हीमोडायलिसिस एवं ओपीडी के संबंध में जानकारी दी गई । इसके साथ ही कलेक्टर के द्वारा जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन के लिए हेल्थ एक्शन प्लान एवं मानव संसाधन आवश्यक दवाइयां एवं ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयंत नाहटा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक मौजूद थे।