70 हजार पंजीकृत बेरोजगारों का डाटा गायब, पिछले 9 दिनों से रोजगार पंजीयन के साइट ठप्प, इस तारीख तक सुधार होने की उम्मीद
रायपुर : प्रदेश में E-रोजगार पंजीयन का पोर्टल ठप होने से आवेदकों को रोजगार पंजीयन लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पुराने पोर्टल से बेरोजगारों का डाटा भी गायब हो गया है. अब 4 जनवरी से नया पोर्टल का कार्य जारी है जिले में 70000 पंजीकृत बेरोजगारों का डाटा जिसमे 7 हजार से अधिक बेरोजगारी भत्ता में पात्र वाले भी शामिल थे. बता दें कि, विभाग द्वारा डाटा को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
हालाकिं अभी यह जानकरी नहीं है कि डाटा वापस आ पाएगा या नहीं. रोजगार पंजीयन पोर्टल से डाटा गायब होने की वजह से बेरोजगारों को फिर से रोजगार पंजीयन कराना पड़ सकता है जबकि विभाग ने 15 जनवरी तक अपडेट पूर्ण होने का दावा किया है. नए बेरोजगार फिलहाल रोजगार पंजीयन से वंचित हैं दूर दराज से पहुंचे आवेदकों को दिन भर इंतजार करना पड़ रहा है.
नए रोजगार पंजीयन के लिए दस्तावेज जरुरी
नए पोर्टल में रोजगार पंजीयन कराने के लिए आवेदक द्वारा दिए दस्तावेजों में नाम एक सामान चाहिए. आधार और मार्कशीट में अंकित नाम स्पेलिंग होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर होने पर पंजीयन नहीं हो पाएगा, इसके लिए आवेदक को अपने दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है.