बलौदा बाजार /तिल्दा
रवि तिवारी।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय बलौदा बाजार में विभिन्न विभागों की कामकाज की समीक्षा किया इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जैसवाल विजय केसरवानी कलेक्टर चंदन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा डी एफ ओ मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे ,मंत्री श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिला में चल रहा है अवैध कानूनी निर्माण एवं उसके प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने की निर्देश कलेक्टर को दिए हैं विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व के लंबीत सभी प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत तथा समय सीमा में निराकृति नहीं करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति सबसे ज्यादा परेशान राजस्व विभाग से ही है आज आम जनों के छोटे-छोटे समस्याओं का हल नहीं होता है उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अपनी सभी त्रुटि सुधारने के निर्देश देते हुए कलेक्टर को राजस्व निरीक्षको के सभा लगाने कहा उन्होंने आगे कहा कि जिला में स्वास्थ्य,शिक्षा पेय जल पर बेहतर कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता है जिला के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से नाखुश उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को रेफर केंद्र बन गया है सबसे ज्यादा शिकायत जिला अस्पताल को मिलती है डॉक्टर किसी भी मरीज को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में निर्भर कर देते हैं और बहुत से जिला अस्पताल के डॉक्टर ही निजी अस्पताल इस मरीज का इलाज करते हैं इस तरह नहीं चलनी चाहिए आगे वैसे दुरुस्त हो इसके लिएसी एच एम ओ एम सिविल सर्जन को सत्य निर्देश दिए जल जीवन मिशन पर अधिक कार्य करने तथा महिला उत्थान क्षेत्र के कार्य संसाधनों से दूरस्थ चिन्ह वाला जैसे गांव में पेय जल की व्यवस्था सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने दो टुक कहा कि जिला में किसी भी अपराधी को राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलेगा गांव-गांव जो अवैध बिक्री एवं जुआ सट्टा का केंद्र बन रहा है उस पर पुलिस प्रशासन को तत्काल रोक लगाने को कहा अगर अवैध शराब मिलता है तों सख्त कार्रवाई के निर्देश एसपी को दिए जिले में शांत वातावरण का हो निर्माण सरकार में जो परिवर्तन हुआ है वह नीचे भी दिखाइए महसूस होना चाहिए उन्होंने पुलिस से कहा कि हमारा जिला औद्योगिक जिला सभी तरफ सीमेंट कारखाने एवं खदान स्थित है तो स्वाभाविक है की बड़ी गाड़ियां चलती है लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट पहनने के लिए आप लोगों को प्रेरित करें इस पर जोर-जबरदस्ती नहीं बल्कि सकारात्मक पहल होनी चाहिए श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत पनगांव में आयोजित सरपंच सूची की प्रशिक्षण शिविर की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं देने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह की गलती नहीं दुहरानी की बात कही।
**सकारात्मक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए**
मंत्री श्री वर्मा ने कहा अधिकारियों कर्मचारियों को जन प्रतिनिधियों सभी को जनता की सेवा का जनता के बेहतर जीवन यापन के लिए सकारात्मक कार्य करना चाहिए एक बेहतर कल के लिए मिलजुल कर कार्य करने कलेक्टर चंदन कुमार ने मंत्री को विश्वास दिया कि आने वाले दिनों में कार्य योजना बनाकर आदेश की लंबी प्रक्रिया निराकरण किया जाएगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी अवश्य पूरी पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाने की बात कहा अपर कलेक्टर बचा द्वारा आभार व्यक्त किया गया बैठक में सहायक कलेक्टर एक्का एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सभी एसडीएम जनपद को सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।