कांग्रेस ने साय कैबिनेट बैठक पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की सरकार मतिभ्रम की शिकार है, अब तक मोदी की गारंटी का एक भी वादा पूरा नहीं…
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। एक महीने में ये छटवीं बैठक हुई है। कैबिनेट बैठक में युवाओं को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी का बयान सामने आया है। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बीजेपी की सरकार मतिभ्रम की शिकार है। कैबिनेट बैठक सिर्फ औपचारिकता मात्र दिखती है। अब तक एक भी वादे पूरे नहीं हुए।
कैबिनेट बैठक सिर्फ औपचारिकता मात्र
विष्णु देव साय की कैबिनेट बैठक पर सुशील आनंद शुक्ला ने निशाना साधा है, कहा कि कैबिनेट बैठक सिर्फ औपचारिकता मात्र दिखती है। 1 महीने में 6 कैबिनेट बैठक हो चुकी है। लेकिन एक भी ऐसा निर्णय नहीं हुआ जो इनकी योजनाओं को पूरा करता हुआ दिखता है। जो सरकार के विजन को दिखाएं।
मोदी की गारंटी का एक भी वादा पूरा नहीं
सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि धान खरीदी अपने अंतिम चरण में है। जो इनकी पहली गारंटी थी मोदी की गारंटी में कि 3100 में धान खरीदी करेंगे। एक साथ भुगतान करेंगे कैबिनेट की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ। महतारी योजना के बारे में कैबिनेट बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ। 500 में सिलेंडर देने के बारे में कैबिनेट बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ। बिजली बिल आधा जारी रखना के फैसले में कैबिनेट बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ।
नक्सलवाद के बारे में कोई नीति नहीं है
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद के बारे में इनकी कोई नीति नहीं है। कभी गृहमंत्री बोलते हैं कि इनको घर में घुसकर मारेंगे कभी बोलते हैं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनसे बात करेंगे। कैबिनेट में जो कुछ भी हो रहा है औपचारिकता मात्र है। और बीजेपी की सरकार मतिभ्रम की शिकार है।
एक महीने में कोई उपलब्धि नहीं
सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 1 महीने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई उपलब्धि नहीं हासिल कर पाई। जब इनके पास कुछ भी नहीं है तो फिर पूर्ववर्ती सरकार को बदनाम करने के लिए मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे हुए बयान देते हैं।
गलत हुआ है तो जांच करवाइए
सुशील आनंद शुक्ला का बीजेपी को कहना है कि यदि लगता है कि कहीं पर गलत हुआ है तो उसकी जांच करवाइए। आपने तो घोठान पर भ्रष्टाचार की बात कही थी। अंततः आप फिर से घोठान योजना चालू करना चाहते हैं। आपके केंद्रीय मंत्री का बयान आता है कि आगे घोठान योजना चालू करेंगे।
बीजेपी मतिभ्रम का शिकार है
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मतिभ्रम की शिकार है। यदि वास्तव में भ्रष्टाचार की जांच करना चाहते हैं तो हमारी सरकार ने जो एसआईटी बनाया था नान घोटाले के लिए उसकी जांच करवा दें। अंतागढ़ घोटाले की जांच करवा दें। सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार पर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है। और बदनाम करने के लिए बयानबाजी करती है।