झंडा लगाने से जुड़ी कई बातें वास्तु शास्त्र में बताई गई हैं. इन बातों का पालन करना जरूरी माना गया है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि वास्तु शास्त्र में घर की छत पर Flag लगाने से जुड़ी कई बातें वर्णित हैं. इसी कड़ी में आज जानेंगे कि छत पर झंडा लगाना चाहिए या नहीं. घर की छत पर झंडा लगाना शुभ माना गया है.वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की छत पर झंडा लगाने से नकारात्मकता (नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय) घर से दूर रहती है और सकारात्मकता का संचार होता है. घर की छत पर Flag लगाने से घर में दिव्यता का वास स्थापित होता है.
…मान्यता है कि घर की छत पर झंडा लगाने से सफलता के मार्ग खुलते हैं और तरक्की मिलने लग जाती है. घर की उन्नति होती है. घर की छत पर हमेशा आप किसी भी रंग का Flag लगा सकते हैं लेकिन काले या नीले रंग का झंडा लगाने से बचें. Flag साबुत कपड़े का होना चाहिए.
झंडा जिस कपड़े से बना हो उस कपड़े में दाग नहीं होना चाहए. कपड़ा कहीं से कटाफटा नहीं होना चाहिए. हल्के रंग के कपड़े को ही झंडे में इस्तेमाल करें.