बिलासपुर में सामाजिक सौहार्द की अनोखी मिसाल : श्री राम के स्वागत में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी
बिलासपुर: पूरे देश में श्रीराम लला के भव्य स्वागत की तैयारियों के बीच बिलासपुर के कोनी में सामाजिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली है। यहां श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय भी साथ जुटा है और आयोजन में अपनी भागीदारी निभा रहा है।
बिलासपुर के कोनी स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में भी पूरे देश की तरह रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारी की गई है। विभिन्न आयोजन के जरिए लोग श्री राम के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन यहां का आयोजन इस मायने में खास है कि इसमें मुस्लिम समुदाय भी साथ है।
यहां रहने वाले जाविद अली ने श्री राम के स्वागत में एक कविता भी लिखी है जो चर्चा में है। जाविद अली ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन कॉलोनी में सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया जाएगा और मिष्ठान वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है और उनके जीवन आदर्श जन जन के लिए प्रेरक है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित कौशिक ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले आयोजन में सभी की भागीदारी है और सभी मिल जुलकर इस दिन को उत्साह से मना रहे हैं।