एम्स के इन कर्मचारियों ने किया काम बंद, काम ठप, काउंटर पर भटक रहे लोग
रायपुर। रायपुर एम्स में काम करने वाले ठेका कर्मचारी काम बंद कर बाहर बैठ गए है और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि, 600 से ज्यादा कर्मचारी एम्स में काम कर रहे है। उनकी मांग है कि, वे कई साल से यहां काम कर रहे है, अब उन्हें अचानक से हटाया जा रहा है। इसी के विरोध में वे धरने पर बैठे है।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि, वे आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम यहां कई साल से काम कर रहे है। अब रायपुर एम्स प्रबंधन द्वारा आऊटसोर्सिंग द्वारा नौकरी कर रहे कर्मचारियों की जगह पर नियमित भर्ती की जा रही है और हमें नौकरी से निकाला जा रहा है। हम इतने साल से यहां नौकरी कर रहे है और अब नौकरी चली जाएगी तो हमारे परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा। उम्र भी वैसी नहीं है कि, कहीं और जाकर नौकरी खोज पाएं।
अस्पताल में भटक रहे मरीज व परिजन
बता दें कि, कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं ठप हो गई हैं। काउंटर पर लोगों की लाइन है लेकिन काम नहीं होने पर उन्हे भटकना पड़ रहा है।