अरविंद वर्मा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जस्टिस नियुक्त, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन
बिलासपुर । हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविद वर्मा हाईकोर्ट के जस्टिस बनाये गये हैं। सुपी कोर्ट कॉलेजियम के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस नियुक्ति के साथ ही अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कुल 16 जज हो गये हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अरविंद कुमार को जज बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद उन्हें जज के तौर पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गयी है।
अरविंद कुमार वर्मा इससे पहले जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर में जिला और सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं। अरविंद वर्मा को 5 मई 2022 से वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया था। अब उन्हें हाईकोर्ट के जज बनने का मौका मिला है।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बीते छह अगस्त को अरविंद कुमार वर्मा को हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मंजूरी के बाद फाइल सुप्रीम कोर्ट भेजी गयी थी।