कब शादी करेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री? कहा- पाजी तुस्सी चिंता ना करो जी… ‘
रायपुर। बागेश्वर धाम वाले बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री रायपुर में हनुमान कथा सुनाने पहुंचे हुए है। इस दौरान आज उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से बात की।
शादी को लेकर किए गए सवाल पर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बहुत जल्द वे घोड़ी पर बैठने वाले हैं। सवाल पर उन्होंने कहा कि, सभी बहनों से प्रार्थना है कि, हमारे संस्कार में माता-पिता और गुरु की आज्ञा सर्वोपरि होता है। हम सनातन धर्म के सिपाही है। हमारे संस्कृति में खुद को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। जो भी बहन ऐसा कर रही है, उसकी सिर्फ और सिर्फ सुर्पनखा जैसी हालत है। सुर्पनखा ने स्वयं निर्णय लिया था कि, हम तुम्हारे साथ विवाह करेंगे, नाक कान कट गई थी। इसलिए नाक कान कटवाने का प्रयत्न ना करें। पाजी तुस्सी चिंता ना करो जी… बहुत जल्दी हम घोड़ी पर बैठने वाले है।
जातिगत गणना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जातिवाद की गणना नहीं होनी चाहिए. गरीब और परेशान कितने हैं, इसकी गणना होनी चाहिए. रास्ते ठीक है या नहीं इनकी गड़ना होनी चाहिए. हम बहुत जल्दी बस्तर भी जाएंगे. हम कट्टर सनातनी थे, हैं और रहेंगे. प्रदेश में मंदिरों को तोड़े जाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एशिया के दूसरे नंबर के चर्च को तोड़कर दिखाएं.