आरंग। रोजगार के मांग को लेकर लगातार देश आवाज उठ रही है, बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केन्द्र के भाजपा सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभांशु साहू के नेतृत्व मोदी सरकार के खिलाफ रोजगार दो का नारा लगाते हुवे, नगर भ्रमण कर तहसीलदार कार्यालय का सांकेतिक घेराव कर शासन प्रशासन को अवगत कराकर ज्ञापन सौपा गया।
भाजपा सरकार सत्ता मे आने से पहले देश के युवाओं को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही गई थी, केन्द्र के भाजपा सरकार को दस साल हो गया, 20 करोड़ रोजगार की देना था, पर भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ वादा खिलाफी किया है।और उनका वादा जुमला साबित हुआ, आज पूरा देश की युवा रोजगार के न्याय के लिए गुहार लग रहे है, उनको सुनने वाला कोई नहीं है, और देश के प्रधानमंत्री मन की बात सुन रहे हैं।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभांशु साहू ने कहा की देश के आंकड़ों के अनुसार 30 लाख सरकारी पद खाली है, और करोड़ों युवा नौकरियां के लिए इंतजार कर रहे हैं, देश के युवा रोजगार के बात करने पर देश के प्रधानमंत्री कहते है- पकौड़ा तलना भी रोजगार है, युवाओं ने रोजगार दो -न्याय दो का जमकर नारे लगाये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेेश देवांगन , भगवती धुरंधर , गौरव चंद्राकर , ईश्वर जोगलेकर ,कृष्णा साहू , देवेंद्र साहू , मिथलेश पटेल, गोपाल चतुर्वेदी, राकेश मिश्रा , सुनील डहरिया , रविकांत साहू , पूनमचंद साहू , कुलदीप वर्मा, राजू वर्मा ,स्वरूप सोनी , पिकेंद्र सोनवानी , लेशकुमार साहू , बसंती साहू , प्रीति मिश्रा ,बनवारी यादव, रामनाथ यदु,पप्पू जांगड़े , सूरज शर्मा,आर्यन जोशी, प्रीतम बर्मन,मनोज जोशी, देवेंद्र साहू, सोनू साहू , विवेक मिश्रा , लक्की साहू , तोषण सेन, मनोज जोशी , जय साहू,टेनेश्वर ध्रुव, मेघराज साहू, सूरज भारती, कलीराम साहू, सत्तू बंजारे, पुकेश साहू, ललित मनहरे, राजू वर्मा, नरेश चेलक, कुबेर वर्मा,लक्की कोशले अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।