खरोराछत्तीसगढ़रायपुर
Trending

महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाना हम कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेवारी: विकास ठाकुर 

खरोरा। पिछले दिनों प्रदेश में हुवे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा व्दारा मोदी की गारंटी अंतर्गत महतारी वंदन योजना लाँच किया गया था। इस योजना अंतर्गत शादीशुदा महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया गया था। इस योजना से भाजपा को बड़ी सफलता मिली। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस योजना को लागू करने अमलीजामा पहनाया जा रहा हैं।

वहीं भाजपा युवा नेता विकास ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महतारी वंदन योजना हमारी सरकार की महती योजना हैं। मोदी की गारंटी में शामिल महतारी वंदन योजना हेतू पिछले दिनों हमारी सरकार व्दारा तीन दिनों के विधानसभा सत्र के अनुपूरक बजट में इस योजना हेतू पैसों की व्यवस्था कर इस लागू किया गया हैं। अब अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाना हम भाजपा कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता है। विकास ठाकुर ने कहा कि चुनाव के वक़्त मोदी की गारंटी के तहत किये एक एक वादों को पुरा किया जा रहा है। प्रदेश मे बीजेपी की सरकार बनते ही एक माह के भीतर ही 18 लाख गरीबों के आवास, किसानों को दो साल का बोनस, 21 क्विंटल धान खरीदी के वादों को पूरा किया गया हैं। अब महतारी वंदन योजना को भी लागु किया जा रहा है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी ज़िला कलेक्टरों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखकर ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

विवाह प्रमाणपत्र के जगह शपथ पत्र देकर भी लिया जा सकता हैं इस योजना का लाभ-

प्रदेश सरकार व्दारा महतारी वंदन योजना फार्म भरने में आ रही परेशानी को दुर करने जरूरी निर्णय लिया गया। इसके तहत अब किसी महिला को विवाहित होने की पुष्टि के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। किंतु इन विकल्पों के नहीं होने पर महिला खुद शपथ पत्र देकर विवाहित होने की पुष्टि कर सकती हैं। वही आवेदिका के पास मोबाइल नंबर नहीं होने पर आवेदन पत्र में राशन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर इस योजना का लाभ लिया जा सकता हैं।

ये दस्तावेज होंगे मान्य –

महिला अपने विवाहित होने की पुष्टि के लिए विवाह प्रमाणपत्र/ राशन कार्ड/ वोटर कार्ड/ आधार कार्ड/ निवास प्रमाणपत्र/ ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद व्दारा जारी प्रमाणपत्र में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकतीं हैं। और यदि इनमें से कोई दस्तावेज न हो तो महिला स्वघोषणा पत्र, शपत पत्र देकर इस योजना का लाभ उठा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button