महादेव ऐप और आत्मानंद स्कूल का मुद्दा आज सदन में गूंजेगा, वित्त मंत्री पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण
रायपुर ।विधानसभा में आज, छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज महादेव सट्टा ऐप की गूंज सुनाई पड़ेगी। राजेश मूणत गृहमंत्री विजय शर्मा से महादेव सट्टा एप और अन्य सट्टा एप की शिकायतों का जवाब देंगे। प्रशनकाल में विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष का भी रुख आक्रामक रहा है। घोटालों की गूंज लगातार सदन में सुनाई दे रही है। कल हसदेव की कटाई के मुद्दे पर स्थगन विपक्ष ने लाया था, लेकिन अग्राह्य होने पर विपक्ष ने नारेबाजी की और बेल में आ गये थे। प्रश्नकाल में आज कई सवालों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार हो सकती है।
कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार के अलावे उद्योग और श्रम विभाग से जुड़े सवाल भी आज सदन में आयेंगे। वित्त मंत्री आज सदन में राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण रखेंगे। स्वामी आत्मानंद स्कूल के अनियमितता का मुद्दा आज सदन में उठेगा। अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा और भावना बोहता की तरफ से इंग्लिश स्कूल के पुनर्निर्माण के नाम पर अनियमितता का मुद्दा उठायेंगे। वहीं सुकमा नक्सल हमले में शहीद जवानों का मुद्दा भी आज सदन में उठेगा। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी।