रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के दौरान मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का सवाल उठाया। उन्होंने मंत्री से सवाल किया कि, मस्तूरी विधानसभा में 89 आंगनबाड़ी भवन अभी नहीं बन पाए हैं। कई आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में संचालित हो रहा है। क्या इस वित्तीय वर्ष में आप इसे पूर्ण करेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कब तक पूरा हो पाएगा, यह बताया जाना संभव नहीं है। इसके बाद इस मुद्दे को विधायक लहरिया ने फिर से उठाया और कहा कि, यह बच्चों के भविष्य का सवाल है मंत्री जी कब तक पूरा निर्माण कर लिया जाएगा यह भी नहीं बता पा रही है। एक साल या दो साल कब तक पूरा हो पाएगा। इसके बाद मंत्री ने कहा कि, शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा।