मुख्यमंत्री ने किया एक और योजना का ऐलान, अब यहां के लोगों को मिलेगी कई सुविधाएं
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार एक और नई योजना की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसका ऐलान किया है। इस नई योजना का नाम नियत नेलानार है। यह हल्बी भाषा का शब्द है।
इसका हिंदी में अर्थ होगा आपका अच्छा गांव। इस योजना को राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कैंप के 5 किलोमीटर के दायरे में गांवों को विकसित किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजना के तहत वहां जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस योजना के तहत पीएम आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा। सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे गांव में लोगों करीब 25 मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।