शिक्षकों के किन-किन पदों पर होगी कितनी भर्तियां, सबसे ज्यादा सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्तियां, देखिये पद
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक साल के भीतर 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस ऐलान के बाद शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। हालांकि भले ही शिक्षा मंत्री ने 14 फरवरी को 33 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की हो, लेकिन हकीकत में विभाग ने इसकी तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी है।
DPI की तरफ से शिक्षा सचिव को खाली पदों पर नियुक्ति का जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसमें 33059 पदों की जानकारी भेजी गयी है। जिन पदों की भर्तियां भेजी गयी है, उसमें सहायक शिक्षकों के 19129 पद, सहायक शिक्षक प्रयोगशाला के 3212, शिक्षक के 6078, शिक्षक कृषि के 164, व्यायाम शिक्षक 108, ग्रंथपाल 1844, व्याख्याता के 2524 पद पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है।
राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय भार का जो प्रस्ताव भेजा गया है, वो 1692 करोड़ का है। इससे पहले जो 12489 पदों पर सहायक शिक्षक, शिक्षक व व्याख्याता के पद पर भर्तियां हुई थी, उसमें से 8857 पदों पर ही नियुक्तियां हुई है।