आरंग। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विकासखण्ड आरंग के ग्राम भानसोज में पीएमश्री योजना अंतर्गत चयनित शासकीय प्राथमिक शाला भानसोज में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग व कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा।
इस कार्यक्रम के आयोजक भुनेश्वर धीवर थे। इस दौरान अमर माण्डले, शेखर साहू,के. आर. बंदे नोडल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डी. डी. पाटिल प्रधान पाठक पीएमश्री स्कूल,श्रीमती भगवती साहू,राजेश्वरी शर्मा,प्रवीण कुमार सोनवानी,अरुण कुमार पटेल, करमचंद सोनवानी, कपिलेश्वर बंजारा,शीतल चंद्राकर, मेघा कोसले, लीलाधर प्रसाद साहू, विभोर शर्मा, रश्मि शर्मा, गंगासागर महादेव,पाटिल मैडम, खान मैडम श्वेता आदि उपस्थित रहे।