हैंडपंप का गंदा पानी लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण, कहा- बिजली कटौती और गंदे पानी से परेशान है…
धमतरी। धमतरी जिले के डुबान क्षेत्र के ग्राम भिड़ावर के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीण अपनी मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बताया कि लो ओल्टेज और बिजली कटौती के कारण गांव में मोटर पंप चल नहीं रहा। जिसके चलते ग्रामीणों को हैण्ड पम्प का पानी पीना पड़ रहा है।
लेकिन हैण्ड पंप से निकलने वाला पानी काफ़ी गंदा आ रहा। जिसे मजबूरन लोगों को पीना पड़ रहा है। वही लो वोल्टेज और बिजली कटौती के चलते मोटर पंप चल नहीं पाने से किसानों को फसल नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण राजेंद्र कुमार साहू ने कहा कि, बिजली कटौती के कारण हम लोग परेशान है। कब बिजली आएगी इसके लिए हम आंख निहारे बैठे रहते है। पानी की कमी से फसल भी सूख रहा है।
कलेक्टर ने कहा- पीएचई को अवगत कराया गया है…
धमतरी कलेक्टर, नम्रता गांधी ने कहा कि, इसकी जानकारी पीएचई को भेज दी गई है। एक हफ्ते में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी और इसपर आगे का काम किया जाएगा।