Uncategorized
सब्जी के कैरेट के नीचे छिपाकर कर रहा था लाखों रूपए की गांजा की तस्करी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे…
महासमुंद : जिले के सिंघोड़ा थाना एवं सायबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेहटीखोल चेक पोस्ट पर एक ट्रक में 150 किलों की गांजा की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है, बता दें कि पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना आज सुबह उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही ट्रक क्रमांक ओडी 15 डब्ल्यू 7771 को रोका गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था। पूछताछ में उसने अपना नाम शेषदेव नायक 23 वर्ष निवासी बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल बताया।
वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के डाला में कैरेट के नीचे 150 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी कीमत 75 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा, मोबाइल व टण्क जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।