छत्तीसगढ़रायपुर

पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने जनता से इस तरह कर रहे हैं अपील

रायपुर। ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने पर्यावरण बचाने के लिए जनता से इस प्रकार कर हैं अपील_

1. इस भीषण गर्मी में नन्हें पौधों को जल अर्पण करे

2 बड़े बड़े पेड़ो से पुराने ट्री गार्ड निकाल कर आसपास पुनः उपयोग करें

3 स्वयं एक ग्रीन कैंपस का निर्माण करे

4 घरों से पीपल बरगद एकत्र कर तालाबों के किनारे बबुल के ट्री गार्ड से लगाए

5 कही भी वृक्षों की अवैध कटाई हो जोरदार विरोध करे

6 जल संरक्षण हेतु नल से व्यर्थ जल बहाव रोके

7 वाटर का re-use कर

8 घर आफिस में पानी की बर्बादी रोके

9 हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाना

10 किसी भी एक तालाब की सफाई , गहरीकरण एवम् चौड़ीकरण का कार्य करे

11 घर की किचन में सिंगल यूज प्लास्टिंग पॉलीथिन बंद करे

12 बाजार जाए तो झोला अवश्य ले जाए

13 बचा हुवा भोजन कभी भी झिल्ली में ना देवे

14 सिंगल यूज प्लास्टिक के कटोरी गिलास चम्मच का उपयोग पूर्णतः बंद करे

15 किसी भी एक बाजार में लगातार पॉलीथिन का विरोध नियमित करते रहे

16 घर आफिस एवम् आसपास कही भी यदि खुले में कचरा देखे तो उसका स्थाई उपाय करे

17 कचरा ना स्वयं जलाएं ना ही किसी दूसरे को जलाने देवे

18 कचरा प्रबंधन में नगर निगम का साथ देवे

19 झिल्ली को किसी बड़े बोतल या डब्बे में भरकर ही सीधे निगम को देवे

20 यथा सम्भव कार के बदले बाइक और बाइक के बदले साइकिल का यूज करे प्रदूषण बचाएं 21 हर घर नर्सरी के तहत् अपने घरों के लिए हमसे छोटे पौधों को प्राप्त कर उसे बड़ा करके हमे वापस करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button