पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी की कार्रवाई… कब्जे से गांजा समेत 88270 रुपए का सामान जब्त किया
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से गांजा समेत 88270 रुपए का सामान जब्त किया है।
पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 AU 0963 जिल्दा से कुदरी की ओर गांजा रखकर जा रहा है थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा झाबर रेलवे पुल के पास नाकाबंदी कर आ रहे मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 AU 0963 को नाकाबंदी कर चेक किया गया जो कि आरोपी के कब्जे से 6.60 किलोग्राम गांजा मिला। नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर उक्त मोटर साइकिल एवं गांजा तथा 01 नग मोबाइल, कुल कीमती 88,270 रुपये को जप्त कर आरोपी को धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नवीन बोरकर, उपनिरी.बुधराम साहू आर. विकास पांडेय और साइबर सेल से उप निरी सुरेश ध्रुव सउनि. मनोज हनोतिया, प्र.आर.चौपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, आर. सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आर. महेंद्र परस्ते आर. दुष्यंत मसराम की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
नाम आरोपी
हरिओम साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 34 साल निवासी जिला थाना पेंड्रा