चुनाव आयोग ने दी जानकारी, अब इस दिन आयेंगे चुनाव के नतीजे, जानिये क्या है वजह
नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान के एक दिन बाद ही भारत चुनाव आयोग ने आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना की तारीखों में बदलाव किया है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती अब 4 जून को नहीं होगी बल्कि 2 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की है.
आंध्र प्रदेश में 13 मई , अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे. ओडिशा में 13 मई और 20 मई को मतदान होंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था. सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, मतों की गिनती पहले 4 जून को होनी थी लेकिन अब इसमें फेरबदल किया गया है. यहां काउंटिंग 2 जून को होगी.भाजपा अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
इस बार पार्टी ने 16 नए चेहरों को मौका दिया है जबकि तीन मौजूदा मंत्रियों के टिकट काट दिए गए. मुख्यमंत्री पेमा खांडू मुक्तो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह वर्तमान सदन में प्रतिनिधित्व करते हैं. इन दोनों राज्यों में मतगणना 4 जून के बजाए अब 2 जून को होगी। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है।
ऐसे में किसी भी हालत में 2 जून तक मतगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए। चुनाव आयोग की तरफ से इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जबकि पहले चुनाव आयोग की तरफ से इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख 4 जून तय की गई थी। अब चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी।