IPS विवेक सहाय बनाए गए पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी, जानिए आखिर क्यों चुनाव आयोग ने राजीव कुमार पर लिया था एक्शन
IPS विवेक सहाय बनाए गए पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी, जानिए आखिर क्यों चुनाव आयोग ने राजीव कुमार पर लिया था एक्शन
चुनाव आयोग ने सोमवार (18 मार्च, 2024) को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजीव कुमार को हटाने का आदेश दिया। वहीं इसके कुछ देर बाद ही को बंगाल के डीजीपी पद की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि 2024 लोकसभा चुनावों का ऐलान करने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटा दिया है। अभी तक पश्चिम बंगाल की डीजीपी राजीव कुमार थे। उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी भरोसेमंद माना जाता है। चुनाव आयोग ने बंगाल के डीजीपी और यूपी-गुजरात समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है। ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों संदेशखाली हिंसा और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाया है। राजीव कुमार 27 दिसंबर, 2023 को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर नियुक्त हुए थे। बता दें कि बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा में भी ऐसी कार्रवाई की गई थी।