सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी , विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार…
जगदलपुर : नारायणपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां धौड़ाई थाना क्षेत्र के तारापुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो नक्सलियों को विस्फोटक समाग्री भेजते थे। इनमें एक पूरूष और एक महिला है। ये इलाके में घूम रहे थे, जिसके बाद लोगों को शक हुआ तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और तलाशी ली गई। जिसके बाद उनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम तारापुर के पास रवि मरकाम 45 वर्ष विखण्डनगंज थाना उमरिया व चमेली बाई 35 वर्ष निवासी पन्न छतरपुर मध्यप्रदेश ताबीज, माला के साथ ही रुद्राक्ष आदि को बेच रहे थे, वहां के लोगों को इन दोनों पर शक हुआ। मामले की जानकारी लगने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची उनके सामानों की चेकिंग की गई तो उनके पास रखे 6 बोरों में विस्फोटक सामग्री मिली।
थाना प्रभारी जनक साहू ने बताया कि इन महिला व पुरुष ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने ताबीज, माला, रुद्राक्ष आदि को बेचने के साथ ही कुछ वर्षों से नक्सली विस्फोटक सामान सप्लाई करने की बात भी स्वीकार की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।