सीएम केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता की सक्रियता बढ़ी, लॉन्च किया आप का नया अभियान…
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। सुनीता केजरीवाल ने पार्टी के लिए नए अभियान का आगाज किया है। केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन का आगाज करते हुए वॉट्सऐप नंबर जारी किया है
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करते हुए कहा कि उनके रोम-रोम में देशभक्ति बसी है। उन्होंने यह कहकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि केजरीवाल ने तानाशाही ताकतों को ललकारा है। सुनीता केजरीवाल ने एक वॉट्सऐप नंबर जारी करते हुए लोगों से अरविंद केजरीवाल का साथ देने की अपील की। इसके लिए अपना संदेश और शुभकामनाएं भेजने को कहा। सीएम की पत्नी ने कहा कि आपने अरविंद को अपना भाई-अपना बेटा कहा है। क्या इस लड़ाई में आप अपने बेटे-भाई का साथ नहीं देंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे। मैं आपको एक वॉट्सऐप नंबर दे रही हूं 8297324624। आज से हम एक अभियान शुरू कर हे हैं, जिसका नाम है केजरीवाल को आशीर्वाद। इस वॉट्सऐप नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं, शुभकामनाएं, दुआ या कोई भी संदेश भेज सकते हैं। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि वह हर संदेश को जेल में केजरीवाल तक पहुंचाएंगी।
बढ़ रही है सुनीता की सक्रियता
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की पत्नी की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी तक परिवार में सिमटी रहीं सुनीता अब मीडिया के सामने आकर ना सिर्फ पति को लेकर अपडेट दे रही हैं बल्कि भावुक अपीलों के जरिए लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के लिए समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश करती दिख रही हैं। पहले ट्वीट, फिर वीडियो संदेश, मीडिया कर्मियों को बाइट और अब नए अभियान का आगाज कराकर उन्होंने संकेत दे दिया है कि यदि केजरीवाल जल्द ही रिहा नहीं होते हैं तो वह उनकी अनुपस्थिति में चुनावी कमान संभाल सकती हैं।