सेक्स स्कैंडल मामले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि सहित कई रसूखदारों के नाम आए सामने, पुलिस ने एफआईआर कर जांच में जुटी…
बलौदा बाजार। जिले में लंबे समय से चल रहे सेक्स स्कैंडल चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर पुलिस ने जांच की और मामले में एफआईआर दर्ज की। पूरे मामले में मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, पूर्व एमएलए प्रमोद शर्मा के विधायक प्रतिनिधि रहे शिरीष पांडे और अधिवक्ता महान मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके द्वारा महिलाओं को पीड़ित लोगों के घर भेजा जाता था।
वहां पीड़ित के कुछ किए बिना ही उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर और दबाव बनाकर आपराधिक षड्यंत्र रचा जाता था। पीड़ितों से मोटी रकम की डिमांड भी की जाती थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के घर की तलाशी ली। पुलिस की मानें तो मामले में जांच की जा रही है जिसमें लिप्त लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
प्लानिंग से चल रहा था स्कैंडल-
पिछले एक साल से बलौदा बाजार के अमीर परिवार के सदस्यों को सेक्स स्कैंडल में फंसा कर उनसे रकम वसूली जा रही थी। इसमें दलाल पहले ऐसे परिवार का चयन कर रहे थे, जिनसे मोटी रकम वसूली जा सके। फिर नजदीकी बढ़ाकर उन्हें लड़की के साथ ट्रैप कर मोटी रकम वसूली जाती थी। यह सिलसिला लगातार जारी रहने से धीरे-धीरे मामला चर्चा में आ गया।