स्वीप’’ के तहत ’’लोन लोन दायो’’ घर- घर जाकर कार्यक्रम में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
नरेंद्र श्रीवास्तव
दंतेवाड़ा। मतदाता जागरूकता को लेकर जिले के ग्राम पंचायतों में स्वीप के तहत ’’लोन लोन दायो’’ (घर-घर जाकर) कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत बांगापाल, हारम, कारली में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर, स्लोगन व मतदाता शपथ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने, उन्हें शपथ दिलाने की गतिविधियां की जा रही है।
ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सकें। इन कार्यक्रम में विशेष रूप में इस तथ्य पर फोकस किया जा रहा है कि मतदाता स्वयं के साथ-साथ अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे। बता दें कि जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए आगामी सप्ताह में वृहद स्तर पर स्वीप के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें।