छत्तीसगढ़

राजनांदगांव लोकसभा सीट से अंतिम दिन तक महज 23 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन, सैकड़ो लोगों ने लिया था फॉर्म

राजनांदगांव। राजनांदगांव लोकसभा सीट से नाम निर्देशन पत्र दाखिले के अंतिम तिथि तक महज 23 अभ्यर्थियों ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं सैकड़ो लोगों ने अपना नाम निर्देशन पत्र लिया था, लेकिन आज अंतिम दिन तक सैकड़ो अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल करने से दूर ही रहे।

राजनांदगांव लोकसभा सीट से नाम निर्देशन पत्र दाखिले के अंतिम तिथि से 1 दिन पूर्व बुधवार को 210 लोगों ने नामांकन फॉर्म लेकर इस सीट को प्रदेश में चर्चा का विषय बना दिया था। वहीं माना जा रहा था कि नामांकन दाखिले की अंतिम दिन 4 अप्रैल को लगभग 200 लोगों के द्वारा नामांकन फॉर्म लेकर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा। इस तरह से कुल 385 से अधिक प्रत्याशी इस लोकसभा सीट पर होंगे, लेकिन नामांकन दाखिले के अंतिम दिन बड़े पैमाने पर लोग नाम निर्देशन पत्र लेने नहीं पहुंचे। वहीं जिन लोगों ने बुधवार को सैकड़ो की संख्या में नाम निर्देशन पत्र लिया था वह भी अपना नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 385 नामांकन होने पर बैलेट पेपर से चुनाव की बात का असर राजनांदगांव में नजर आया था। नामांकन फार्म लेने पहुंचे लोगों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी दिखाई दिए थे। ऐसे में अब इन लोगों के द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने के बाद कांग्रेस ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है। राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा है कि यह तैयारी कांग्रेस की नहीं थी जो लोग फार्म लेने आए थे उनकी मंशा रही होगी नामांकन प्रस्तुत करने की, अगर उन्होंने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है तो यह उनकी सोच होगी। इसमें कांग्रेस पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

बड़े पैमाने पर राजनांदगांव लोकसभा सीट से सैकड़ो अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने भी यहां व्यापक व्यवस्था की हुई थी और लगभग 300 लोगों के बैठने को लेकर तैयारी की थी , लेकिन बड़े पैमाने पर कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने नहीं पहुंचा, वे लोग भी नहीं पहुंचे जिन्होंने एक दिन पूर्व नामांकन फार्म लिया था।

इस मामले में राजनांदगांव के उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने कहा कि हमने आज 300 से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था रखी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिले के अंतिम तिथि तक 244 लोगों ने फार्म लिया है और 23 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद राजनांदगांव लोकसभा सीट से 385 लोगों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिले की तैयारी यहां पर दिखाई दे रही थी, इसी के चलते लगभग 210 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था और इतने ही लोग नामांकन भरने की अंतिम तिथि तक फार्म लेने वाले थे, लेकिन यह मंशा पूरी नहीं हो पाई। नियमों के अनुसार एक बैलेट यूनिट में 16 बटन होते हैं जिसमें से 15 प्रत्याशी और एक नोटा का बटन होता है। एक कंट्रोल यूनिट में 24 बैलेट यूनिट लगाई जा सकती है, जिसमें कुल नोटा सहित 384 प्रत्याशी शामिल हो सकते हैं। यही वजह थी कि 385 प्रत्याशियों का आंकड़ा पार करने पर कंट्रोल यूनिट काम नहीं आएगा, ऐसे में बैलेट पेपर से मतदान संपन्न कराया जाता।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button