Uncategorized

चुनाव के पहले ही जीत: भाजपा को इस सीट पर मिल गया वाकओवर, इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी का नामांकन हो गया

मध्य प्रदेश के पन्ना से बड़ी खबर है. सूत्र बताते हैं कि खजुराहो लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की एकमात्र उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, पन्ना निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव से उनकी वोटर आईडी को लेकर आपत्ति दर्ज की थी. इस पर यावद ने उन्हें आईडी उपलब्ध नहीं करा सकीं. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया. बता दें, खजुराहो लोकसभा सीट कांग्रेस ने सपा के लिए छोड़ी थी. मीरा यादव का मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से होना था.

इधर, मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव जिला निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हम फॉर्म में निकाली गई गलतियों को सुधारने के लिए तैयार थे. लेकिन, अधिकारी ने मौका नहीं दिया. हम इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे. वहीं, इस मामले को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार ने कहा कि मैं मीडिया को फिलहाल कुछ नहीं बताऊंगा

1 अप्रैल को सपा ने बदला था टिकट

समाजवादी पार्टी ने 1 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा सीट के प्रत्याशी में बदलाव किया था। पहले सपा ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 2 दिन के अंदर ही सपा ने मनोज यादव की जगह पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दे दिया। वहीं मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

कौन हैं मीरा यादव?

मीरा यादव निवाड़ी की पूर्व विधायक हैं। उनके पति दीप नारायण सिंह यादव भी एमपी में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं। वह 2007 से 2017 तक यूपी के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button