हेमंत साहू
दंतेवाड़ा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-10 बस्तर में लगे सुरक्षा बलों द्वारा मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से सुनिष्चित करने हेतु पुलिस सुविधा केन्द्र की स्थापना पुलिस लाईन कारली के एन.जी.ओ हाॅल में की गयी है। इस क्रम मतदान दिवस 10,11,12 अप्रैल एवं 17,18 अप्रैल को समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया निर्धारित की गयी है।
इस कार्य के संपादन हेतु दलों का गठन भी किया गया है। जिसमें प्रभारी अधिकारी श्री मिथिलेश किसान (उप संचालक पंचायत) मो.नंबर-6260297046 तथा अन्य अधिकारियों में संतोष टोप्पो (उप संचालक समाज कल्याण) मो.नंबर-7089545604 एवं हरीश सिन्हा (खंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा) मो.नंबर-9406334109 को पुलिस सुविधा कैंप का निर्वाचन दायित्व दिया गया है।