प्राथमिक शाला करमा मे न्योता भोज का किया गया आयोजन
रिपोर्टर रवि तिवारी।
आरंग बुधवार को शासन द्वारा लागू की गयी न्योता भोज करमा के स्कूल में दिया गया। नियमानुसार शासकीय स्कूलो के बच्चो को यथाशक्ति भोजन मिठाई आदि का वितरण करना जिससे अपने किसी भी खुशी या हर्ष तीज त्यौहार आदि के मौके पर ग्राम के नन्हें बच्चों के साथ एक यादगार और सामूहिक खुशी मनाने की पहल सुचारु रूप से चल रही है इसी कड़ी मे ग्राम भैसा के समीपस्थ ग्राम करमा (अछोली) के शास. प्राथ. शाला करमा मे चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर ग्राम के नागरिको द्वारा न्योता भोज का आयोजन एकाएक ही रखा गया
जो सभी के सहयोग से सम्पन्न हुवा बच्चो मे हर्ष और खुशी का माहौल रहा, शिक्षक भी संतुष्ट हुए क्योंकि ये हमारे गाँव मे प्रथम बार न्योता भोज का कार्यक्रम था इस आयोजन मे ग्रामीण जनो के साथ साथ बच्चो एवं युवाओ का सहयोग प्राप्त हुवा और बड़े ही हर्षसोल्लास से कार्यक्रम सम्पन्न हुवा, मुख्य रूप से रवि कुमार तिवारी के दिशा निर्देश एवं आवाहन पर मोतीलाल वर्मा हैंडपम्प तकनीसीयन भैंसा,फिरत राम धुरंधर लम्बरदार,मुरारी वर्मा उपसरपंच प्रतिनिधि, संतोष यादव भोजनभट्ट, ओमकार दास,मानिकपुरी ग्राम कोटवार,सुखी राम साहू,नारायण निषाद प्रेम वर्मा, यानेन्द्र यादव, कुशल वर्मा,का विशेष सहयोग रहा।