अंबेडकर जयंती पर मतदान करने की ली गई शपथ, सभी मतदाताओं से मतदान करने का किया अपील
रिपोर्टर नरेंद्र श्रीवास्तव।
दंतेवाड़ा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय एवं विकास खण्डों में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित सभी लोगों से स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक रहकर मतदान करवाने की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली।
इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिवसों में गीदम, बारसूर, कटेकल्याण में भी गोंडी और हल्बी बोली में नाटक के माध्यम से महिला, नए मतदाता को वोटिंग सेंटर जाकर शत प्रतिशत मतदान करने के संबंध में बताया गया। नाटकों के माध्यम से संदेश दिया गया कि युवा वर्ग समाज में सकारात्मक बदलाव के अग्रदूत होते हैं। प्रत्येक गावं के ’’युवाओं द्वारा मतदान करने एवं मतदान हेतु प्रेरित करने में बड़ी भूमिका है
यही कारण है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए युवा ना केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें।