छत्तीसगढ़

पूर्व CM भूपेश बघेल पर उप मुख्यमंत्री का तीखा हमला, बोले, भूपेश को वोट देना मतलब अकबर, ढेबर को वोट देना

रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए कल मतदान किया जाना है। 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जाएगा। लेकिन दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर प्रदेश में बिरनपुर, भगवा अपमान और हिंदुत्व का मुद्दा गरमा गया है। इन सबके बीच एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल पर सत्ताधारी पक्ष ने तंज किया है।

दरअसल मतदान से ठीक एक दिन पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ही नहीं कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को वोट देने का सीधा मतलब है अकबर, ढेबर को वोट देना। कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की नीति कितनी परवान चढ़ी सब जानते हैं।

भगवा ध्वज का अपमान हुआ, बिरहानपुर में घटना हुई सुध लेने वाला कोई नहीं था। सीधे सरल गौ सेवक व्यक्ति को भी गला रेतकर मार दिया जाता था। कांग्रेस घोषणा पत्र में भी स्पष्ट है, सैम पित्रोदा का बयान संपत्ति को लेकर सबके सामने है, इसलिए सोच समझकर वोट दें, और हिंदुत्व का अपमान करने वालों को सबक सिखाएं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button