छत्तीसगढ़
योगिता पटेल का खगोल विज्ञान मे अध्ययन हेतु चयन
रायपुर। मरार समाज की होनहार मेधावी छात्रा कु.योगिता पटेल, पिता कारजू पटेल,माता-श्रीमती रुखमणी पटेल ग्राम-टेकारी (कुण्डा) वि.खं.-आरंग जिला-रायपुर को यूनिवर्सिटी आफ चिली, सेंटियागो (चिली) दक्षिण अमेरिका में खगोल विज्ञान (एस्ट्रोनामी) में अध्ययन एवं शोध के चयन हुआ है। जहां वह 04 वर्ष रहकर खगोल विज्ञान के रहस्यों पर अध्ययन एवं शोध करेगी।
योगीता एक सप्ताह बाद सेंटियागों (चिली) के रवाना होगी उनकी इस विशेष उपलब्धि पर कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक होरीलाल पटेल, सचिव-चंद्रकांत पटेल , सदस्य-तुलेन्द्र पटेल , रायपुर राज सचिव- अशोक पटेल के द्वारा योगिता को स्मृतिचिन्ह,मां लक्ष्मी,गणेश की प्रतिमा ,प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ बधाई दिया।