मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा लें जरूरी काम…
नई दिल्ली। बुधवार से मई महीने की शुरुआत होने जा रही है। इस बार मई के महीने में चार दिन सरकारी छुट्टियां होंगी। महीने के दूसरे शुक्रवार को भी सरकारी छुट्टी होने के चलते बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। वहीं 10 मई को परशुराम जयंती, 11 मई को दूसरा शनिवार और 12 में को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं, तो उसे वक्त रहते निपटा लें। इस दौरान बैंक की ऑनलाइन सुविधा निर्बाध चलती रहेगी।
इसके अलावा 8 मई और 23 मई को भी सरकारी छुट्टी होगी। 8 मई को गुरु रविंद्र नाथ जयंती और 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी होगी। 8 मई की छुट्टी रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे की श्रेणी में आती है। इसके अलावा बैंक 25 मई और 26 मई को भी बंद रहेंगे। हर महीने की तरह बैंक दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद होंगे। मई महीने में इस बार हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कोई लोकल हॉलीडे नहीं होगा।