महज 2 घंटे के अंदर हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे…’, इस विधायक के बयान से BJP में मचा हड़कंप
भरतपुर। इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। वहीं चुनाव के तीसरे चरण के लिए जोरों शोरों से धुआंधार प्रचार-प्रसार हो रहा है। इस बीच बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूँ कबीर ने हिंदुओं को धमकी देने का मामला सामने आया है। चुनाव प्रचार करने के दौरान हुमायूँ कबीर ने कहा कि वह हिंदुओं को दो घंटे में भागीरथी नदी (गंगा) में डूबो देंगे। कबीर के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इस बयान से सियासत में हलचलें तेज हो गई है।
बता दें कि हुमायूँ कबीर भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। भरतपुर मुर्शिदाबाद जिले में आता है। बीते दिनों उन्होंने बहरामपुर से TMC के उम्मीदवार यूसुफ पठान के लिए भी चुनाव प्रचार किया था। इसके अलावा, वे पार्टी के कई उम्मीदवारों के प्रचार में शामिल हुए। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह विवादित टिप्पणी की है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बता दें कि हुमायूँ कबीर ने कहा कि तुम लोग (हिंदू) 70 फीसदी हो और हम लोग भी 30 फीसदी हैं। यहाँ पर तुम काजीपाड़ा का मस्जिद तोड़ोगे और बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे, यह कभी नहीं होगा। भाजपा को मैं यह बता देना चाहता हूँ कि यह कभी भी नहीं होगा। अगर 2 घंटे के अंदर भागीरथी नदी में बहा न दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूँगा।