B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को हाईकोर्ट से बड़ा झटका! शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर की ये मांग…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के B.Ed डिग्री धारी सहायक शिक्षक आज शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात के लिए रायपुर पहुंचे और उन्होंने मांग की, कि उनके पदों को निरस्त ना किया जाए। दरअसल d.Ed डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में ये याचिका लगाई थी कि प्राथमिक स्कूल के बच्चों को पढ़ाने का हक उनका है और बीएड डिग्री धारियों को हायर सेकंडरी के छात्रों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में ये नियमों के विरुद्ध हैं।
हाईकोर्ट ने ये निर्देश दिए कि बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की भर्ती निरस्त की जाए। उसके बदले में डीएड डिग्री धारकों को मौका दिया जाए। हाईकोर्ट के इस फैसले से बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। उनका कहना है कि उन्हें 6-7 महीने ड्यूटी करते हो गए।
ऐसे में अचानक उनकी भर्ती को निरस्त किए जाने से उनकी परेशानी बढ़ी है। सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक शिक्षा मंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। जिनमें ऐसी महिलाएं भी थी जो बस्तर और सरगुजा संभाग से रायपुर पहुंची हैं। प्रदेश में लू के प्रकोप के बीच वे अपने छोटे बच्चों को लेकर रायपुर पहुंची हैं।