आरंग
विकासखंड आरंग के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया (समोदा) का रिजल्ट इस वर्ष भी बहुत शानदार रहा है।12वीं बोर्ड का परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा है।12वीं में कुल दर्ज 34 विद्यार्थियों में सभी 34 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें 26 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है वहीं 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
इस तरह 12वीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।वहीं 10वीं बोर्ड में कुल 39 विद्यार्थियों में 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जिसमें 20 प्रथम श्रेणी ,16 द्वितीय श्रेणी,1तृतीय व 2 विद्यार्थी पूरक आये हैं।कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुए हैं।इस तरह 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.8 प्रतिशत रहा है।जो बहुत अच्छा है।12वीं में स्वीपर एवन कुमार यादव के पुत्र लिमेश यादव ने कला समूह में 87.6 प्रतिशत प्राप्त कर टाॅप किया है।वहीं विज्ञान समूह से नंदिनी साहू ने 85 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
10वीं बोर्ड में मुकेश कुमार ने 88.5 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे।वहीं गोविंद साहू 88 प्रतिशत द्वितीय व कुमकुम साहू 86.8 प्रतिशत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम निषाद ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।