रायपुर

सीहोर वाले महराज का शिव कथा छत्तीसगढ़ मे इस माह दो जगह होगा सम्पन्न

रिपोर्टर रवि तिवारी

रायपुर। भोले नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने रही है. कथा वाचक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा जल्द छत्तीसगढ़ आ रहे है. वे यहां 16 मई से 22 मई को कुरुद धमतरी तथा अमलेश्वर (दुर्ग) में कथा वाचन करने उनकी कथा 27 मई से 2 जून तक आयोजित होगी. इसकी सभी तैयारियां तेज हो गई है. दूर-दूराज से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है.

कथा के आयोजक लगातार बैठक ले रहे है और कथा के दौरान होने वाली समस्या और उसके समाधान पर विचार वमर्श कर तेजी से खामियों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है क्योंकि सीहोर वाले गुरुदेव की कथा विश्व ख्याति प्राप्त कथा है जहां सालो साल इन्तजार के बाद कथा का समय मिलता है और इसकी भक्तो की संख्या का एक निश्चित आकलन नहीं किया जा सकता अतः पहले से सुनियोजित व्यवस्था पर ध्यान दे रहे है। आयोजक का कहना है कि गुरूजी कहते है शिव कृपा से ही सब सम्भव होता कथा का आयोजन मोनू साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल ने द्वारा किया जा रहा है.

साथ ही समस्त सनातनी बंधु बाँधवो को शिव भक्ति मे डूबने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है, यह महराज जी का छत्तीसगढ़ मे सातवीं बार आगमन है पहले भाठापारा बलौदाबाज़ार, गुढ़ियारी रायपुर, कोकड़ी बलौदा बाज़ार, तिल्दा नेवरा, भिलाई दुर्ग, बालोद मे पूर्व मे कथा हो चुकी है इस बार कुरुद मे श्री गौरीशंकर शिव महापुराण की कथा का आयोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button