रायपुर। राज्य सरकार अब राशियों के खर्च को लेकर सचेत हो गई है। मितव्यता को लेकर समय समय पर निर्देश जारी करने के बाद वित्त विभाग ने योजनाओं की राशि को लेकर जानकारी मांगी है।
वित्त विभाग ने कांग्रेस सरकार की बंद योजनाओ की जानकारी मांगी है। वित्त की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक सभी विभागों से बंद योजनाओं के पैसे शासन के खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए है। इसे लेकर वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा है कि राशि जमा कर विभागाध्यक्ष को जानकारी दी जाए।
दरअसल सरकार को ये जानकारी मिली थी कि,बंद योजनाओं के राशि का उपयोग अभी भी राज्य और मैदानी कार्यालयों द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर ही सरकार ने ये कदम उठाया है।