रायगढ़। जिले में नवविवाहिता ने अज्ञात कारण से सप्ताह भर पहले खुदकुशी की नियत से जहर सेवन कर ली थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है
जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गीधा निवासी नारायण खुटे विगत दो साल पहले पड़ोसी गांव की रजनी खुटे से लव मैरिज शादी किया था। जिससे नारायण खुटे अपने छोटे भाई और पत्नी रजनी के साथ रहते हुए रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में विगत 9 मई को गांव में शादी होने के कारण नारायण सुबह 10 बजे बारात चला गया और उसका भाई काम करने चला गया था, इस दौरान रजनी घर में अकेली होने के कारण किसी बात को लेकर जहर सेवन कर ली।
ऐसे में शाम 4 बजे जब नारायण बारात से घर पहुंचा तो रजनी ने बताई कि उसने जहर सेवन कर ली है। जिससे आनन-फानन में उसे खरसिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में विगत सप्ताह भर से भर्ती कर उपचार चल रहा था। ऐसे में गुरुवार को उसकी तबीयत सुधार होने से डाक्टरों द्वारा बोला गया था कि शुक्रवार को उसे छुट्टी दे दी जाएगी, लेकिन शुक्रवार की सुबह उसकी अचानक फिर से तबीयत बिगड़ गई, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।