तिल्दा नेवरा में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा शहर में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर शुरु हो गया है।
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के क्षेत्र में पहली बार इस तरह की कार्यवाही देखने को मिली है आज इसका जमकर तारीफ किया जा रहा है आज सुबह से ही तहसीलदार ज्योति मसियारे, टीआई जितेंद्र एसैया के नेतृत्व में तहसील और थाना का अमला एक्शन मोड में नजर आया इनके द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कोहका कालेज के पास बने दो पक्के दुकान ,तुलसी बिजली आफिस के पास निर्माणाधीन दस दुकान और विधायक कार्यालय के पास निर्मित एक होटल को धरासाई किया गया कुल तीन स्थानों से बेजा कब्ज़ा हटाया गया होटल तोड़ने के दौरान विवाद की स्थिती निर्मित हुई होटल मालिक का परिवार घंटो तक अधिकारियो से विवाद करते रहे । जिस तरह से अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। उससे एक बात तो साफ हो गई है कि प्रशासन ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ने वाला नहीं है। आने वाले समय में इसी तरह अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।
इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि, अब आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।किसी भी अवैध निर्माण को बख्सा नहीं जायेगा।